इस वजह से बढ़ती हे सोने की कीमत !
चाहे वो औरत हो या आदमी , सबको सोने की दाम बढ़ता देख और खरीदने को मन करता हे। कभी यह लगता हे के क्यों ना ख़रीदा उस समय , और कभी ये लगता है के बेचा क्यों था। लेकिन अगर आप यही जान ले के कब सोने का दाम बढ़ता है और कब गिरता है, तो आप इस उत्तार चढ़ाब से बेहत फायदे मंद हो सकते है। तो चलिए जानते है इस से जुड़े कुछ राज़ की बात।
नंबर १
भारत में सादी के लिए सोने की लागत।
भारत दुनिया में सब से ज्यादा सोना खरीदने वालो में तृतीया स्तान पे आता हे ।
अगर गोर किआ जाये तो जितना भी सोना इस्तमाल में आता है, 15 देश हे तक़रीबन 95% तक इस्तेमाल करते हे । ज्यादा तर लोगो को यह लगता है के भारत ही सब से ज्यादा सोना खरीद ता ह। पर में आप को बता दूँ। सोना ख़रीदारीमे भारत दुनिया में तृतीया स्तान में आता है । जो की तक़रीबन 10% तक खरीदारी के हिसे में आता है । 10 बड़े देश जो सब से ज्यादा भागीदारी लेते है सोने को खरीद ने के लिए निचे आप को मिल पायेगा
यूनाइटेड किंगडम : US$70.8 billion (23.1% सोना इम्पोर्ट करते है )
स्विट्ज़रलैंड : $60.7 billion (19.8%)
चीन : $43.9 billion (14.3%)
भारत : $32.2 billion (10.5%)
होन्ग कोंग : $14 billion (4.6%)
टर्की : $11.2 billion (3.7%)
सिंगापुर : $10.1 billion (3.3%)
यूनाइटेड स्टेट्स : $9.7 billion (3.2%)
थाईलैंड : $7 billion (2.3%)
यूनाइटेड अरब एमिरेट्स : $6.8 billion (2.2%)
नंबर २
सोने की कीमत कब बढ़ती है ?
आप को पता हो न हो सोने की कीमत बढ़ ने से पहले से आप को जानकारी मिलसकती है । जी हाँ , हमेशा ध्यान में रखे अगर आप के देश या बहार कोई भी देश में किसी भी प्रकार का तनाव हो तो सोने की कीमत बढ़ती ह।
अगर आप अतीत को देखे तो दिखेगा के, 1999 से पहले सोने कि कीमत तक़रीबन 5000 में थी। जैसे ही भारत और पाकिस्तान के बिच में कारगिल युध हुआ सोना 2008तक सोने की कीमत 8000तक चालीगयी , वैसे ही 2005 के बाद दुनिया भर में एक मंदीआने के बाद सोने कि कीमत 2012 तक 32000 तक आ पोहंचा। और 2012 से लेके 2019तक सब ठीक ही था के Covid19 Virus (Corona) के कारन चारोतरफ एक बड़ी मंदी देख ने के लिए मिली , और सोने की कीमत आसमन छूटे हुए 58000 तक चला गया ।
इस से हमको यह जानने के लिए मिला की जब भी दुनियामे किसी भी तरह कि कोई तनाव देखे तोह सोने की कीमत पे असर पड़ता हे।
नंबर ३
सोने की कीमत बढ़ ने की वझे।
सोने की कीमत बढ़ ने के पीछे एक अजीब सी वजह है। चलिए जानते है इस बझे को।
हर कोई चाहता है आपने मेहनत के पैसे वहां रखे जहा बढ़ता जाये और सुरक्षित रहे, इस्सलिये वो तरह तरह के और अलग अलग जगहों पे निवेश करता रहता हे । ज्यादातर देखा जाये तो निवेश करने वाले बैंक या फिर बड़े ब्येबसाये करने वाले कंपनी होते हे ।
जो तरह तरह लोगो को पैसे ब्यबसाय कर ने के लिए देते हे। पर जब मंदीकी वक़्त आती है वो आपने समूदे पूंजी को सोना खरीदने में लगा देते है । आपने पैसे को हिफाजत में रख ने के लि। और उस से अच्छा खासा कमाई मिलते रह ने के लिये। आप को पता ना हो पर मंदी के वक़्त पेसो की कीमत घटती ह। एहि सब से बड़ा कारन है के लोग और बड़ी कम्पनिया आपने पास पैसे न रख के मंदी के वक़्त उससे सोने में तब्दील कर देते हे। और एही मूल कारन हे सोने के कीमत बढ़ ने के पीछे।