मार्केट क्रैश का नाम सुनते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं। हाल ही में हमने 2020 में एक भयानक सक्रास देखा, जहां पर नए पुराने बहुत सारे इन्वेस्टर और ट्रेडर ने अपना पैसा कब आए। उसके बाद से मार्केट तेजी में है, और इस पर जी थमने का नाम नहीं ले रही। इस दौरान लोगों का मानना यह है कि जब मार्केट पड़ता है तो उसके बाद एक छोटा सा प्रॉफिट बुकिंग या करेक्शन देखने के लिए मिलता है। फिलहाल उसी तरह ही एक प्रॉफिट बुकिंग देखने के लिए मिला है, इन प्रॉफिट बुकिंग के दौरान लार्ज कैप स्टॉक्स में प्राइस का गिरना, और उसी के साथ ही non-performing सेक्टर जैसे पीएसयू सेक्टर में तेजी देखने के लिए मिला है। यह सारे इंडिकेशन स्टॉक मार्केट में जो रैली दिखा गया था उसका प्रॉफिट बुकिंग का भी मानना हो सकता है।
सोने के दाम में बढ़ोतरी
सोना और चांदी में जब कभी भी प्राइस में बढ़ोतरी देखने के लिए मिलती है तब आने वाले समय में होने वाले क्राइस्ट इसकी भनक देखने के लिए मिलती है। इसके बारे में बहुत सारे ब्लॉग्स और वीडियो बना चुका हूं। और उसमें मैंने बताया है कि कैसे सोने के प्राइस से हम इंडिकेट कर सकते हैं कि आने वाले समय में मार्केट क्या क्या हाल होने वाला है। सोना बहुत धीरे धीरे गिर रहा था अभी फिलहाल सोने में एक इनवर्टेड हेडन सोल्जर पैटर्न बनते हुए शुक्रवार के दिन 49314 में सोने का भाव बंद हुआ है। यह ब्रेकआउट दर्शाता है कि आने वाले समय में बहुत तेजी से सोने का भाव बढ़ने वाला है अगर देखा जाए 49750 में एक रेजिस्टेंस है उसको अगर तोड़ता है सोना फिर से आपको 55 हजार के पार देखने के लिए मिलेगा। इस कारण सोने में निवेश करने वाले लोग बहुत ही जोरों से सोने में निवेश कर रहे हैं। आप अगर सोने में ऐसा निवेश करना चाहते हैं तो यही सही वक्त है यहां पर आने वाले समय में सोने में एक अच्छी सी तेज देखने के लिए मिल सकती है।
सोने के दाम में बढ़ोतरी से भारतीय बाजार पर असर
लेकिन जैसे ही सोने का भाव बढ़ता है, यह भारतीय बाजार या अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए कभी भी एक अच्छा खबर नहीं होता है। जब लोग अपने पैसे को सुरक्षित रखने की कोशिश में लग पढ़ते हैं तभी सोने को खरीदने की चाहत बढ़ती है। तो यह कोशिश है लगभग जानकार लोगों से शुरू होती है जो इकॉनमी को हमेशा ट्रैक करते रहते हैं। भारतीय बाजार अपने लाइफटाइम हाई में है और अभी सोने का बढ़ना एक अच्छा संकेत नहीं है। हो सकता है आने वाले समय में मार्केट में एक छोटा या बड़ा करेक्शन देखने के लिए मिले।
बाजार के मंदी से कैसे बचें
यहां पर हमारा मानना यह है कि आप अगर निवेशक है तो डरने की बात नहीं है, आने वाले समय में आपके पसंदीदा शेयर साहब को और भी सस्ते में मिलेंगे जहां पर आप वैल्यू इन्वेस्टमेंट करके आने वाले समय के लिए बहुत अच्छा पैसा जमा कर सकते हैं सस्ते शहरों में। उसी तरह आप अगर ट्रेडर है तो यहां पर आपको सतर्क होना बहुत ही जरूरी है, ट्रेडिंग में पैसा जितना भी आप लगा रहे हैं हाथ में अपना पैसा बनाए रखें। हो सकता है आने वाले समय में आपको बहुत ही सस्ते में शीर्ष मिले जहां पर आपको ट्रेडिंग का बहुत ही सुनहरा चांस मिल सकता है। मार्केट के तेजी में जैसे पैसा आप के स्टॉक्स में बने रहने पर आपके पैसे बनते हैं, उसी तरह ही मार्केट में जब मंदी आती है तब सबसे ज्यादा वही इंसान पैसा कमा पाता है जिसके पास निवेश करने के लिए हाथ में पैसे हो। यहां पर पूरी तरह प्रॉफिट एंड लॉस बुक कर के निकल जाने की सलाह नहीं देंगे हो सकता है हमारा जो अंदाजा है उसके विपरीत भी मार्केट जा सकती है। इसीलिए आपके इन निवेश अगर अच्छे शेयर्स में है तो उस में बने रहने दें लेकिन अगर इसकी शेयर्स और खराब फंडामेंटल शेयर्स में आपका पोजीशन है तो वहां से आप लॉस प्रॉफिट बुक करके अपने पास पैसे बनाए रखें।